बरेली: छत्रपाल गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप 15 को नामांकन करेंगे दाखिल, प्रशासन की तैयारियां चाक चौबंद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: जिले में 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। नामांकन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बैरिकेडिंग से लेकर नामांकन कक्ष के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। 15 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप नामांकन दाखिल करेंगे।

बरेली और आंवला दोनों सीटों के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे। बरेली लोकसभा के पर्चे डीएम की कोर्ट और आंवला के लिए नामांकन एडीएम वित्त एवं राजस्व की न्यायालय में जमा होंगे। बुधवार को आंवला लोकसभा क्षेत्र के आरओ सीडीओ जगप्रवेश ने नामांकन कक्ष पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी अपने साथ चार लोग, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को नौ लोगों को ले जाने की छूट मिलेगी। एक-एक करके आरओ के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने बताया कि बरेली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। 

वहीं, आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि आंवला से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप भी 15 अप्रैल को ही अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक 12 अप्रैल से होने वाले नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: ईद पर ट्रेन से घर जाना यात्रियों के लिए बना मुसीबत, बोले- हम टिकट कराएं और वो मुफ्त में सफर करें

संबंधित समाचार