रायबरेली में श्रमिक का बोलेरो सवार बदमाशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज डलमऊ मार्ग पर एम्स के सामने बोलेरो सवार बदमाशों में युवक का अपहरण का कर वाहन में डाल लिया। घटना की जानकारी होते ही लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। बोलेरो सवार दबंगों द्वारा युवक को जबरन मारते पीटते हुए उठा कर ले जाने की चर्चा तेज हो गई।
शुक्रवार की दोपहर एम्स के सामने छोले भटूरे की रेहड़ी पर एक बोलेरो आकर रुकी और दुकानदार के सहयोगी को मारपीट कर जबरन वाहन में डाल लें गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। रेहड़ी लगाकर काम करने वाला पीड़ित प्रार्थी सूरज पाल पुत्र राम दत्त पाल निवासी पूरे पंचम सिंह हरदी टीकर थाना जगतपुर ने थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि दुकान में काम करने वाले उसके साथी सचिन पाल को कुछ लोग जबरन बोलेरो में भरकर लेकर कही चले गए। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें -बहराइच में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, पांच घायल
