सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थिति में पटाखा कारोबारी के घर लगी आग, पिता-पुत्र झुलसे, बाइक व साइकिल जली

परिजनों व पुलिस का कहना आग बिजली की शार्ट सर्किट से लगी

सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थिति में पटाखा कारोबारी के घर लगी आग, पिता-पुत्र झुलसे, बाइक व साइकिल जली

सुलतानपुर, अमृत विचार। चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम में एक पटाखा कारोबारी के घर संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। पूरा मकान जल गया। पिता पुत्र झुलस गए। बाइक व साइकिल भी जल गई। पुलिस व परिजनों का कहना कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है। 

चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम गांव के पटाखा कारोबारी बुद्धू के घर शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालत में आग की लौ उठ पड़ी। देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। तेज हवा होने के कारण के देखते ही देखते आग ने पूरा मकान जलाकर राख कर दिया।

6

आग की चपेट में आने से हारून उर्फ बुद्धू (55) व फिरोज पुत्र हारून (30) झुलस गए। जिनको आनन फानन में चांदा कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही घर में रखी गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गया। गांव वालांे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। 

थानाध्यक्ष कोतवाली चांदा रविन्द्र सिंह ने बताया कि  मामले की जाकर छानबीन किया गया व पूछताछ में पता चला कि पंखे के वायर से बिजली शार्ट सर्किट होने के कारण मकान में आग लगी। घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बुद्धू कस्बे का पटाखा कारोबारी है। उसका गोदाम घर में नहीं है। पटाखा का सिजनल व्यवसाय करता है। 

यह भी पढ़ें:-देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना: सीएम योगी