बरेली: तेज धूप से लोगों का बुरा हाल, सिर-मुंह ढक और छाता लेकर चलने को लोग मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। लगातार तेज धूप से हो रही गर्मी और लू के चलने से लोगों का हाल बुरा होता जा रहा है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। जिसके कारण गली-मोहल्ले में तो दोपहर में सन्नाटा पसरा रहता है। अब केवल ज्यादा जरूरी काम होने पर ही लोग तेज धूप में बाहर निकल रहे है। ऐसे में लोग खुद को धुप से बचाने के लिए घर से निकलते समय छाता, दुपट्टा, चश्मा, हेलमेट और दस्तानों आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

सुबह होने से साथ ही सूरज की तेज चिलचिलाती धूप से सारा वातावरण गर्म हो जाता है। जमीन भी सूर्य की तेज किरणों से तपकर आग के समान होने लगती है और लू चलती रहती है। देर रात तक भी गर्म हवाओं का दौर जारी है। तपती गर्मी व लू के चलने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को दुपट्टा और चश्मा का इस्तेमाल करना मजबूरी सी बन गई है। शनिवार को तेज धूप के कारण सुबह से शाम तक 24 डिग्री से लेकर 38 डिग्री तक तापमान रहा।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

संबंधित समाचार