Kanpur: रामनवमी पर शहर में हुए हादसे के बाद प्रशासन सख्त; भार वाहनों से सवारियां ढोने पर 14 वाहन सीज, 19 पर रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। रामनवमी पर फतेहपुर से बारादेवी दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप आगे निकालने की होड़ में चालक की लापरवाही से पलट गई थी। जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने भार वाहनों से सवारियां ढोने पर कमिश्नरेट के थानावार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश में शासन की मंशा के अनुरूप कमिश्नरेट कानपुर नगर के समस्त थाना क्षेत्र में भार व माल वाहक वाहनों ट्रैक्टर, लोडर, पिकअप से सवारियों को ढोने वाले वाहन चालकों वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों एवं वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चलाए जा रहे अभियान में भार वाहक वाहनों और चालकों की ओर से किए जा रहे नियमों के उल्लंघन पर 14 वाहनों को सीज किया गया व 53 चालान की कार्रवाई भी की गई। साथ ही इस मामले में 19 मुकदमे पंजीकृत चालकों और वाहन स्वामियों के विरुद्ध दर्ज किए गए। कमिश्नरेट पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे सभी वाहनों पर सतर्क एवं सतत निगरानी रखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के इस अभियान से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। वाहन स्वामियो को भी माल वाहक वाहनों से सवारियों के परिवहन न करने पर सख्त हिदायत दी गई है। अभियान के दौरान कई स्थानों पर पुलिस को लोडर में लोग सवारी बनकर बैठे मिले। जिन्हें चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई गई।
