बदायूं: गंगा एक्सप्रेस-वे की आड़ में खनन, डंपर और पोकलेन मशीन पकड़ी

सूचना मिलने पर कसेर पनौटा क्षेत्र में मौके पर पहुंचे थे खनन अधिकारी बृज बिहारी

बदायूं: गंगा एक्सप्रेस-वे की आड़ में खनन, डंपर और पोकलेन मशीन पकड़ी

कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम चल रहा है। जहां मिट्टी का भी काम हो रहा है। खनन माफियाओं ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण की आड़ में वहां से मिट्टी उठाकर प्राइवेट जगहों पर डाली जा रही है। बुधवार को खनन अधिकारी ने एक डंपर और एक पोकलेन मशीन पकड़कर थाने में खड़ी कराई है।

बुधवार को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कसेर पनौटा में डंपरों से एक प्राइवेट जगह पर मिट्टी डाली जा रही थी। किसी ने अधिकारियों को सूचना दी। खनन अधिकारी बृज बिहारी मौके पर पहुंच गए। गांव निवासी राजाराम के प्लाट में मिट्टी डाली जा रही थी। एक डंपर और एक पोकलेन मशीन को पकड़ लिया। पोकलेन मशीन चालक मौके से भाग गया। खनन अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। 

पोकलेन मशीन का चालक न मिलने से मशीन सीज करके गांव में खड़ी कर दी गई है। वहीं डंपर को थाने पर खड़ा कराया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे मजदूर पांच हजार रुपये डंपर मिट्टी कहीं भी प्राइवेट जगह पर रात में उतार देते हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एक डंपर और पोकलेन मशीन पकड़ी गई है। जिनसे प्राइवेट जगह मिट्टी डाली जा रही थी। मशीनों को सीज किया गया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: पेड़ पर लटका मिला चार दिन से लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम