बरेली में बिहार की मुस्लिम युवती ने बलिया के हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, एक साल पहले हुई थी मुलाकात
बरेली, अमृत विचार। बिहार राज्य की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने बरेली पहुंचकर अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया है। मुस्लिम लड़की शम्मा परवीन ने अपनी मोहब्बत के लिए मजहब की दीवार तोड़कर धर्म परिवर्तन करते हुए शिवम वर्मा नाम के हिंदू प्रेमी के संग सात फेरे लिए हैं। इस दौरान शम्मा परवीन ने अपना नाम पूनम वर्मा रखा है।
जानकारी के मुताबिक सम्मा परवीन के परिजनों को इस विवाह से कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि मुस्लिम युवती बिहार राज्य की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी हिंदू युवक उत्तर प्रदेश में बलिया जनपद का रहने वाला है। दरअसल, शिवम वर्मा की एक साल पहले बिहार राज्य में औरंगाबाद जनपद के जगदीशपुर क्षेत्र निवासी सलाउद्दीन की बेटी शम्मा परवीन से जान-पहचान हुई थी।
जिसके बाद दोनों में फोन पर बात शुरू हुई तो धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद शम्मा परवीन ने अपनी मोहब्बत के लिए इस्लाम धर्म छोड़ कर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। इसके लिए प्रेमी युग्ल बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम के महंत आचार्य पंडित केके शंखधार से शादी कराने का आग्रह किया।
इसके बाद आचार्य ने शम्मा परवीन का शुद्धीकरण कराते हुए हिंदू धर्म में वापसी कराते हुए सम्मा परवीन से पूनम देवी बनी युवती और उसके प्रेमी शिवम वर्मा का विवाह संपन्न कराया। बता दें कि दुल्हन शम्मा परवीन उर्फ पूनम देवी हाईस्कूल तो दूल्हा शिवम वर्मा 8वीं पास हैं, दूल्हा शिवम सोने के आभूषण बनाने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में गंवाई नौकरी...दोबारा नहीं मिलने पर डिप्रेशन में आया युवक, दे दी जान
