सुलतानपुर: रचना मिश्रा मिस तो दुर्गेश बने मिस्टर फेयरवेल, वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित किया गया विदाई समारोह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। कमला नेहरू संस्थान के वनस्पति विज्ञान विभाग में रविवार को एमएससी के छात्रों ने विदाई समारोह फिस्टा का आयोजन किया। शुभारंभ डॉ शालिनी सिंह ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती एवं इस संस्थान के संस्थापक बाबू केएन सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। डॉ. ओबैद ने कहा कि विदाई समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष स्नातक पूर्वार्द्ध के छात्रों द्वारा उत्तरार्द्ध छात्रों के लिए किया जाता है।

इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन साक्षी दुबे एवं राधा तिवारी ने किया। विभाग के शिक्षक डॉ मनोज कुमार ने छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराया एवं उनसे गंभीरता के साथ निपटने के सभी हुनर को बताए। 

कार्यक्रम का अन्त मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल के चुनाव के साथ हुआ। इसमें रचना मिश्रा को मिस फेयरवेल तथा दुर्गेश पांडेय को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक अभिषेक मिश्र, नंदिनी सिंह, सपना मिश्रा एवं राहुल यादव आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:-NEET UG 2024: नीट परीक्षा में दिखी सख्ती, रक्षा सूत्र से लेकर आभूषण और बेल्ट तक छात्रों के उतरवाये

 

संबंधित समाचार