बरेली: कोका कोला फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर की रोकी कार, हमला कर दी जान से मारने की धमकी...मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली/सीबीगंज। परसाखेड़ा स्थित कोका कोला फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर की कार रोककर कार सवार हमलावरों ने हमला कर दिया। साथ ही गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मैनेजर ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। फिलहाल, स्टोर मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

जानकारी के अुसार राम विहार कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार कलानी पुत्र ओमप्रकाश परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वृंदावन बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (कोका कोला फैक्ट्री) में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे अपनी कार से फैक्ट्री से घर जा रहे थे, वह जैसे ही परसाखेड़ा में रोड नंबर दो के पास पहुंचे इसी दौरान तीन चार बाइक सवार व आर्टिका और स्विफ्ट कार सवार लोगों ने उनकी कार का पीछा किया।

वह जैसे ही महेशपुर गांव के पास पहुंचे कि हमलावरों ने उनकी कार को घेर कर उन पर हमला कर दिया और उन्हें नीचे उतार कर उनके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- व्यवसायिक शिक्षा : फोटोग्राफी ट्रेड में चलन से बाहर हो चुके कैमरों से पढ़ाई

संबंधित समाचार