अमरोहा: अवैध हथियार रखने के मामले में बसपा जिला पंचायत सदस्य पति गिरफ्तार, तमंचा, दो कारतूस व आठ खोखे बराम
पुलिस की कार्रवाई के दौरान बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में भर्ती
अमरोहा, अमृत विचार : पुलिस ने छापेमारी के दौरान बसपा से जिला पंचायत सदस्य के पति जितेंद्र सिंह को घर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से तमंचा, दो कारतूस व आठ खोखे बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान आरोपी की तबियत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे तत्काल जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अभिरक्षा में उपचार के बीच मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया कस्बा का है। यहां के जितेंद्र सिंह की पत्नी ज्योति वार्ड नंबर 24 से जिला पंचायत सदस्य हैं। वर्तमान में जितेंद्र सिंह जोया कस्बे में इकोंदा मार्ग स्थित घर में रहते हैं। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जितेंद्र सिंह घर में अवैध हथियार रखता है।
इसके बाद अमरोहा देहात थाने के एसएसआई संदीप कुमार, दरोगा सीमा खोखर व जोया पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार ने उसके घर पर छापा मार दिया। तलाशी के दौरान बेड के बॉक्स से दो तमंचे, आठ खोखे व दो कारतूस मिले। पुलिस टीम ने आरोपी जितेंद्र सिंह को घर गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान तबियत बिगड़ने पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिंह को जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुलिस की मौजूदगी में फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद आरोपी से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: स्क्रैप की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर एफआईआर
