हरदोई: बुजुर्गों व दिव्यांगों में भी दिखा मतदान को लेकर गजब का उत्साह, व्हीलचेयर से पहुंचे मतदान केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 मतदात केन्द्रों पर व्हीलचेयर असहायों व दिव्यांगों के लिए बनी संजीवनी

बेनीगंज (हरदोई)। चौथे चरण के लिए यूपी में  सुबह से शुरू हुए मतदान को लेकर नवयुवकों के साथ साथ बुजुर्गों, असहायों, दिव्यांगों में भी मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि कड़क चिलचिलाती धूप व गर्मी भी मतदाताओं के उत्साह में रोड़ा न बन सकी, सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लगने लगी, इन सभी के बीच बुजुर्ग, असहाय व दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे और व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।

इस दौरान अमृत विचार संवाददाता द्वारा बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता मैदुल निशा पत्नी नईम से की गई बातचीत में बताया गया कि वोट उनका अधिकार है, इसलिए अन्य सभी कार्य बाद में और मतदान सबसे पहले, साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था उनके लिए संजीवनी साबित हुई और मतदान करने में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।

वहीं नगर के मोहल्ला अशराफ टोला निवासी मतदाता राजेन्द्र कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपना मतदान क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के विकास को ध्यान मे रखते हुए किया है उनका कहना है कि क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा के बहुत ज्यादा संसाधन उपलब्ध हैं परन्तु उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को बाहर भेजना पड़ता है।

कोयल बाग कालोनी निवासी आफिया यासीन ने पहली बार आज आदर्श मतदान केंद्र (यूथ मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन) आर आर इंटर कॉलेज हरदोई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मेरा पहला  वोट देश के विकास के लिये।

यह भी पढ़ें:-UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत हुआ मतदान, हरदोई में पड़े 13.17 वोट

संबंधित समाचार