अयोध्या: सरकारों की उपलब्धियां गिना चौपाल में मांग रहे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। विधानसभा मिल्कीपुर चमनगंज में चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता करुणाकर पांडेय ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और लल्लू सिंह को सांसद बनाने के लिए ठान लिया है। 
  
सर्व समाज के लोगों ने विश्वास दिलाया अबकी बार लल्लू सिंह जीत का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। भाजपा नेता श्री पांडेय ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मतदान की अपील की। कार्यक्रम का संयोजन सोनियावा  प्रधान  लल्लन दुबे, गोठवारा के प्रधान गजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर कर्मडाडा के प्रधान  मुकेश पंडित, विजय सिंह प्रधान, राम धीरज शुक्ला, अमरनाथ पांडेय, जगन्नाथ पाठक, आदित्य ओझा, रमन दुबे, सत्यम दुबे, राधाकांत तिवारी आदि मौजूद रहे। मिल्कीपुर के पूर्व विधायक  गोरखनाथ बाबा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संचालन  जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अजीत मौर्य जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, संजय पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना, पूर्वांचल को लेकर किया यह बड़ा ऐलान

 

 

संबंधित समाचार