लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

खुटार, अमृत विचार: भीरा जंगल में खुटार के गांव रसवां कलां के रहने वाले वीरेंद्र कुमार का शव मिलने के मामले में बृहस्पतिवार को मृतक के भाई पुष्पेंद्र कुमार ने भीरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। भीरा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का मानना है कि वीरेंद्र कुमार का शव जंगल में मिला था। लेकिन शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पुलिस के समझाने के बाद 48 घंटे के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

खुटार के गांव रसवां कलां निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 12 मई को उसका 26 वर्षीय भाई वीरेंद्र कुमार जनपद पीलीभीत के कस्बा गजरौला के गांव निवासी रिश्तेदार के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। वहां से वापस आकर 13 मई को जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा भीरा के गांव दूसरे रिश्तेदार के यहां चला गया था। 

जहां रिश्तेदारों ने एकराय होकर उसके भाई वीरेंद्र कुमार के साथ पुरानी रंजिशन में पिटाई की और हत्या करके शव भीरा जंगल में फेंक दिया। 14 मई को शाम करीब चार बजे शव मिलने के बाद भीरा बरगद चौकी पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया था। 15 मई को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा। लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया और कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। इस बात पर राजी हो गए और परिजनों ने दोपहर बाद चार बजे अंतिम संस्कार कर दिया।

खुटार पुलिस ने परिजनों को समझाया, भीरा थाने में दी तहरीर
वीरेंद्र कुमार की मौत के बाद परिजनों ने खुटार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल भीरा जंगल में होने का बताकर परिजनों को वापस भेज दिया था। लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया और शव घर में रखे रहे। बृहस्पतिवार को पुलिस गांव रसवां कलां पीड़ित के घर पहुंची। जहां समझाकर भीरा थाने जाने को कह दिया। भीरा पुलिस को तहरीर देने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक के भाई द्वारा कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी---पंकज त्रिपाठी, इंस्पेक्टर, भीरा खीरी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बीएसए की फटकार से आहत हुआ प्रधानाध्यापक, फूट-फूटकर रोया, बोला- मेरा अंतिम नमस्कार

संबंधित समाचार