Banda: मार्ग चौड़ीकरण के लिए मिट्टी खुदाई से बने पानी भरे गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर खत्म हुआ बदौसा–पौहार मार्ग पर जाम
बांदा, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बदौसा-पौहार मार्ग चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी से मिट्टी खुदाई से बने पानी भरे गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसका शव पानी भरे गड्ढे से बरामद कर लिया। घटना के तत्काल बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।
जाम लगाने की खबर लगते ही उप निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को शव उठाने से रोक दिया। काफी देर तक चली मान-मनौव्वल और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बदौसा थाना क्षेत्र के हड़हामाफी गांव निवासी विष्णु (13) पुत्र कल्लू कोरी बुधवार को सुबह शौच क्रिया के बाद लौट रहा था। पानी भरे गड्ढे की बाट पर पैर रखते ही वह लगभग 10 फिट गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया। ग्रामीणों ने उसे खंती में गिरता देख बचाने दौड़े। काफी तलाश के बाद ग्रामीणों ने उसे पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणो के साथ शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। शासन-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जाम लगाने की खबर मिलते ही थाने के उप निरीक्षक ब्रह्मदेव गोस्वामी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच गए। ग्रामीणों और परिजनों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने शव उठाने से दोटूक इनकार कर दिया।
ग्रामीण पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता व सेमरिया चरनदासी (चित्रकूट) निवासी ठेकेदार राजा पुत्र मूरतध्वज और छीबो निवासी जय प्रकाश पांडेय आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच बांदा-चित्रकूट बसपा लोकसभा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी आ गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। देर तक चली वार्ता के बाद अवर अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खत्म कर दिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
