अयोध्या जेल पहुंचे डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री, परखी व्यवस्थाएं-जेल मैनुअल से दिखे संतुष्ट   

अयोध्या जेल पहुंचे डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री, परखी व्यवस्थाएं-जेल मैनुअल से दिखे संतुष्ट   

अयोध्या, अमृत विचार। गुरुवार को अयोध्या पहुंचे डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण में उन्हें सब कुछ संतोषजनक मिला। डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि पहली बार अयोध्या पहुंच कर जिला जेल का निरीक्षण किया गया है, यहां की व्यवस्था देखी गई है। जेल में मुख्यालय के जो निर्देश हैं उसका पालन हो रहा है हालांकि कुछ अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि  जिला कारागार में अच्छे कार्य करने की गुंजाइश हैं, वो कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने यूपी में जेल की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश की जेल में सुरक्षा व्यवस्था पहले से और कड़ी की गई है, जेल मैनुअल और कानूनी प्रावधान का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। जेल में हिंसात्मक घटनाएं अब शून्य हो गई है। यूपी की जेलों में सुधार के सवाल पर पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार डेवलपमेंट हो रहा है, नए-नए जेल व बैरक बनाए जा रहे हैं और तकनीकी दृष्टि से भी प्रगति हो रही है, सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है जो छोटी-छोटी चीज रह जाती है, उसे लगातार बजट में लाया जाता है।

ये भी पढ़ें -कानपुर में पीड़िता ने लगाया आरोप-फेसबुक पर दोस्ती कर दरोगा ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज