Auraiya: चौथे दिन भी विद्युत अधीनस्थों का धरना रहा जारी...SDM सदर की वार्ता विफल, प्रबंध निदेशक ने तीन सदस्यीय जांच टीम की गठित
औरैया में चौथे दिन भी विद्युत अधीनस्थों का धरना रहा जारी
औरैया, अमृत विचार। विद्युत वितरण खंड दिबियापुर की अधिशासी अभियंता के खिलाफ लगातार चौथे दिन भी सभी एसडीओ, अवर अभियंता व कर्मचारी लामबंद रहे। लगातार तीन दिन काम बंद कर धरना दिया। इस बीच सभी अधीनस्थों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एक्सईएन को निलंबित कराने के लिए पत्र लिखा है।
अधिशासी अभियंता नेहा सिंह पर शोषण का आरोप लगाते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी विरोध पर उतरे हैं। चार उपमंडल के एसडीओ, 10 अवर अभियंता समेत अन्य सभी विभागीय एवं लाइनमैन, मीटर रीडर कर्मी एक्सईएन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को पत्र भेजा गया था।
बुधवार की शाम धरना स्थल पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता के समझाने के बावजूद सभी अधिकारी कर्मचारी धरना समाप्त न करने एवं इस बार आर पार की लड़ाई पर अड़े रहे। वहीं धरने के चौथे दिन शुक्रवार की दोपहर को एसडीएम सदर राकेश कुमार भी धरना स्थल पर पहुंचकर एसडीओ व अवर अभियंताओं से वार्ता कर समझाने का हर संभव कोशिश की और कहा कि डीएम मैडम अभी छुट्टी पर हैं आते ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
.jpg)
लेकिन सभी अधिकारी, कर्मचारी ने धरना जारी रखा और कहा जब तक एक्सईएन का यहां से स्थानांतरण नही किया जाएगा, तब तक विरोध जारी रहेगा। एसडीएम की वार्ता विफल रही और बिना किसी नतीजे के वापस लौट गए। सभी ने एक पत्र जिलाधिकारी को लिखा। इसमें अधिकारियों कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबित कराए जाने की मांग की है।
आरोप लगाया कि एक्सईएन नेहा सिंह सभी कर्मियों का मानसिक उत्पीड़न करतीं हैं। कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देतीं हैं। कार्यालय के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए हैं।
एक्सईएन ने व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपों का किया खंडन
चार दिन से चल रही हड़ताल को लेकर मीडिया सेल विद्युत वितरण खंड दिबियापुर की मीडिया सेल पर गुरुवार की देर शाम एक्सईएन के व्हाट्सएप नंबर से खंडन जारी किया गया है। बताया गया कि एक्सईएन के चेकिंग और मीटर रीडिंग की चेकिंग के विरोध में सभी अधिकारी व कर्मचारी उनकी छवि खराब करने के लिए लामबंद होकर धरने पर बैठ गए है।
विद्युत वितरण खण्ड दिबियापुर की अधिशासी अभियंता नेहा सिंह के सरकारी मोबाइल नंबर से यह जानकारी ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर डाली गई। इस पोस्ट में बताया गया कि खंड भेजा था। के सभी सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियों, संविदा कर्मियों को समय से मीटर रीडिंग किए जाने के निर्देश है।
विद्युत वितरण खंड दिबियापुर के अंतर्गत अनेकों ऐसे संयोजन जिन्हें वाणिज्यिक विधा में बिलिंग होना चाहिए, लेकिन अभी भी घरेलू विधा में चल रहें है। इन संयोजनों की या तो असिस्टेंट रीडिंग नहीं की गई है या गलत तरीके से अंकन किया गया है। इससे राजस्व की क्षति हो रही है।
प्रबंध निदेशक ने तीन सदस्यीय जांच टीम की गठित
विद्युत वितरण खण्ड दिबियापुर की एक्सईएन नेहा सिंह के खिलाफ प्राप्त शिकायत की जांच हेतु अधीक्षण अभियन्ता प्रशासन तौकीर अहमद ने पत्र जारी कर 3 सदस्यीय टीम ई.अनिल कुमार सिंह मुख्य अभियन्ता वितरण खण्ड कानपुर क्षेत्र कानपुर, ई. आरिफ अहमद मुख्य अभियन्ता वाणिज्य द्वितीय आगरा व नम्रता श्रीवास्तव कम्पनी सचिव आगरा गठित कर शिकायत की जांचकर तीन दिन में आख्या उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: खेरेश्वर घाट में गंगा नहाने गए तीन किशोर डूबे...एक की मौत, दूसरे को गोताखोरों ने बचाया, तीसरा लापता
