पीलीभीत: गाइड ने महिला पर्यटक की फोटो-वीडियो कर दी वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया...टूरिज्म प्रभारी ने दी तहरीर

पीलीभीत: गाइड ने महिला पर्यटक की फोटो-वीडियो कर दी वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया...टूरिज्म प्रभारी ने दी तहरीर

पीलीभीत, अमृत विचार: पीटीआर में जंगल सफारी के दौरान एक गाइड ने महिला पर्यटक के फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। महिला अपने परिवार के साथ पीटीआर में घूमने आई थी। मामले को लेकर हुई शिकायत के बाद पीटीआर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। सूचना पर माधोटांडा पुलिस ने गाइड का हिरासत में ले लिया है। पीटीआर के टूरिज्म प्रभारी की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। गाइड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र समाप्त होने में 21 दिन शेष बचे हैं। चालू पर्यटन सत्र के दौरान बड़ी तादाद में पर्यटक पीटीआर पहुंच रहे हैं। ऐसे में पीटीआर प्रशासन भी पर्यटकों की सुरक्षा आदि को काफी सतर्क है। कुछ दिन पूर्व ही सफारी चालक एवं गाइडों द्वारा नियमों के विपरीत सफारी वाहनों का संचालन करने पर डिप्टी डायरेक्टर ने उन्हें कड़ी हिदायत भी दी थी। इस बीच एक गाइड द्वारा एक महिला पर्यटक के जंगल सफारी के दौरान लिए गए फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। 

इस मामले की ऑनलाइन शिकायत महिला पर्यटक ने वन अफसरों से की है। शिकायत में कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने गई थी। मुस्तफाबाद गेट से एक जिप्सी बुक करने के बाद जंगल सफारी करने गई। जंगल सफारी के दौरान गाइड सलमान ने वन्यजीवों को दिखाने की बात कहते हुए अपने मोबाइल फोन से कुछ फोटो एवं वीडियो ले लिए। आरोप है कि गाइड ने लिए गए फोटो एवं वीडियो की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया। 

मामले की जानकारी महिला पर्यटक को हुई तो उसने मामले की ऑनलाइन शिकायत की। इसकी शिकायत वन अफसरों से भी की गई। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और संबंधित वन अफसरों से इसकी जानकारी ली। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। माधोटांडा पुलिस ने गाइड सलमान को हिरासत में ले लिया। इधर टूरिज्म सेक्शन प्रभारी सुरेंद्र गौतम की ओर से माधोटांडा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस गाइड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज की रसोई में आउटसोर्स कर्मचारी ने जहर खाकर दी जान

ताजा समाचार

बलरामपुर: मुल्क में अमन व शांति की दुआ के लिए उठे हाथ, मस्जिदों तथा ईदगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई ईद -उल -अजहा की नमाज
पीलीभीत: पत्नी की मौत के बाद सदमे में पति ने भी दम तोड़ा, मचा कोहराम...नर्सिंग होम संचालक समेत तीन पर FIR
Eid Ul Adha 2024: Farrukhabad में शांतिपूर्ण ढंग से आदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज...नमाजियों ने देश में अमन चैन की दुआ की
शबाना आजमी को पसंद आई फिल्म 'चंदू चैंपियन', बोलीं- मैं रो-रो के पागल हो गई, कार्तिक का काम बहुत अच्छा
Eid Ul Adha 2024: उन्नाव में शांति के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज...कुर्बानियों का दौर शुरू, गले मिलकर दे रहे मुबारकबाद
बाराबंकी: जुलाई में सात दिन ही बजेगी शहनाई, एक पुरोहित कई जगह पढ़ेंगे मंत्र