Kanpur: ग्रीनपार्क एस्ट्रो टर्फ निर्माण की जांच फिर शुरू...मुख्य पत्रावलियां गायब, यूपी खेल निदेशालय के उप निदेशक ने की जांच

कानपुर के ग्रीनपार्क एस्ट्रो टर्फ निर्माण की जांच फिर शुरू

Kanpur: ग्रीनपार्क एस्ट्रो टर्फ निर्माण की जांच फिर शुरू...मुख्य पत्रावलियां गायब, यूपी खेल निदेशालय के उप निदेशक ने की जांच

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 2019 में बने एस्ट्रो टर्फ हॉकी के निर्माण में मिली खामियों की जांच फिर से चालू हो गई है। यूपी खेल निदेशालय के उप निदेशक खेल एसएस मिश्रा ने ग्रीनपार्क पहुंचकर उप निदेशक खेल आरएन सिंह से उस समय की पत्रावलियों के बारे में जानकारी ली और कई पत्रावलियां अपने साथ भी ले गए। अब मूल पत्रावली के लिए नगर निगम से संपर्क किया जाएगा। 

एस्ट्रो टर्फ निर्माण में खामियां मिलने पर शासन स्तर पर पहले भी जांच बैठाई गई थी। उस समय क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी पर आरोप लगाया गया था कि वह पत्रावलियां अपने साथ ले गए हैं। वहीं तत्कालीन डीएम विशाख जी के आदेश पर एसीएम तृतीय के नेतृत्व में जांच कमेटी बनी थी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी को दोषी मानते हुए उनके निलंबन व विभागीय कार्यवाही की संस्तुति डीएम ने शासन से की थी। उसी जांच को पूरा करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स कालेज के एसएस मिश्रा जांच के लिए ग्रीनपाक पहुंचे। 

उन्होंने यहां डिप्टी डायरेक्टर आरएन सिंह से पूरे मामले को जाना। 2019 में ग्रीनपार्क स्टेडियम में 5-ए साइड हॉकी एस्ट्रो टर्फ का निर्माण हुआ था। 1.53 करोड़ रुपये की लागत से एस्ट्रो टर्फ बनाया गया था। एसीएम तृतीय के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता निचली गंगा नहर और अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की थी। कमेटी ने जांच के बाद पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के निलंबन की संस्तुति की थी और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी हुए थे। 

एस्ट्रो टर्फ मामले में कुछ पत्रावली प्राप्त हुई हैं, लेकिन मूल पत्रावली अभी नहीं मिली है। उसके लिए नगर निगम से जल्द ही संपर्क किया जाएगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ का निर्माण नगर निगम की ओर से कराया गया था।– एसएस मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स कालेज

एस्ट्रो टर्फ का निर्माण 14वें वित्त आयोग से नगर निगम की ओर से कराया गया था। ग्रीनपार्क की ओर से सिर्फ प्रस्ताव दिया गया था। फाइलों के संबंध में मुझसे संपर्क नहीं किया गया है। पत्रावली नगर निगम के पास है। शासन व खेल विभाग को नगर निगम से संपर्क करना चाहिए।– अजय कुमार सेठी, पूर्व आरएसओ ग्रीनपार्क

ये भी पढ़ें- कानपुर के हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर...अगले हफ्ते शुरू होगी मेडिसिन इमरजेंसी, सभी ऑटोमेटिक बेड में रिमोट सुविधा