साढ़े तीन माह पहले हुई मारपीट में घायल वृद्धा की मौत, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन-उठाई ये बड़ी मांग  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अखंडनगर/ सुलतानपुर, अमृत विचार। करीब साढ़े तीन माह पहले हुई मारपीट में घायल वृद्धा की रविवार को मौत हो गई। परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और धारा बढ़ाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

स्थानीय थाना क्षेत्र के खुशामद पुर गांव में जमीन के विवाद में बीते 10 फरवरी को हुए मारपीट में चोटिल समर्थी देवी (75) की रविवार की सुबह मौत हो गई। परिवार के लोग शव को लेकर थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतक की पुत्री चनरमा देवी पत्नी मिठाई लाल द्वारा 10 फरवरी 2024 को चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। रविवार को शव को लाकर पुनः तहरीर दी जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करते हुए भेज दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत

संबंधित समाचार