बरेली: धर्मेन्द्र कश्यप ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था देखकर हुए संतुष्ट
बरेली, अमृत विचार। आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने गुरुवार को आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। वह वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए।
उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हैं। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है और अब चुनाव अंतिम चरण में है। 4 जून को को परिणाम आएंगे, इससे पूर्व स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों को देखना जरूरी था। जिला निर्वाचन की तैयारी बेहतर है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की प्रशंसा की। इस दौरान सांसद मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप, रवि यादव, रविन्द्र गुर्जर समेत कई लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी का प्रकोप...नॉन शेड्यूल ट्रेनों में सबसे ज्यादा भरा जा रहा पानी
