Kanpur: गर्मी के बीच परीक्षा, 12 कॉलेजों को नोटिस, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बचाव के इंतजाम करने के दिए थे सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बिजली की आंख-मिचौली के दौरान केंद्र पर जनरेटर बने सहारा

कानपुर, अमृत विचार। एक ओर आसमान से आग बरस रही है, वहीं दूसरी ओर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। भीषण गर्मी में बचाव का इंतजाम नहीं होने पर विश्वविद्यलाय प्रशासन करीब 12 कालेजों को नोटिस जारी किया है। 

सीएसजेएमयू से संबद्ध संस्थानों, कालेजों आदि की परीक्षाएं अभी 23 जून तक चलेंगी। शनिवार को डीबीएस कालेज में शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि पहली पाली में करीब 745, दूसरी पाली में करीब 896 एवं तीसरी पाली में करीब 900 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में एक ओर पारा जहां 40 डिग्री के ऊपर चल रहा था, वहीं कालेज में परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गई। 

जनरेटर चलते ही परीक्षार्थियों ने राहत महसूस की। प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा भी परीक्षा के दौरान राउंड लेते नजर आए। हाल में पीएसआईटी के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर उन्होंने परीक्षा का कार्य देख रहे शिक्षकों को निर्देश दिया कि आगे से कुछ परीक्षार्थियों को अन्य कक्ष में समायोजित करें। 

तालाशी के दौरान लगती लाइन

परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व ही लंबी लाइन परीक्षार्थियों की नजर आने लगती है। कालेज परिसर में छांव होने के चलते लाइन में छात्रों को परेशानी कम होती है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रों की संख्या अधिक होने के चलते तलाशी के दौरान लाइन तो लगती है लेकिन लाइन सड़क पर नहीं कैंपस में लगाते हैं। जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो। 

इन पाठ्यक्रमों की हुई परीक्षा

डीबीएस कालेज में पीएसआईटी के बीबीए एवं बीसीए के छात्रों ने परीक्षा दी तो महाविद्यालय के बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीकाम आदि पाठ्यक्रम के रेग्युलर एवं बैक पेपर के छात्रों ने परीक्षा दी। 

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

भीषण गर्मी के चलते छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों को हेल्पलाइन नंबर सुविधा प्रदान की है। भीषण गर्मी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा के दौरान यदि पीने के पानी, कमरे में पंखा और बैठने की व्यवस्था का न होने पर परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। विश्वविद्यालय के सूत्रों के मुताबिक करीब 15 परीक्षार्थियों की शिकायत पर करीब 12 कालेजों को उनके लाइन पर नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पार्क में तन गईं बहुमंजिला इमारतें, फुटपाथ भी घेरा, नगर निगम और केडीए को जानकारी फिर भी कार्रवाई नहीं

 

संबंधित समाचार