मतगणना : बढ़ी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन, प्रतिष्ठा की भी परीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भाजपा के लल्लू सिंह और गठबंधन के अवधेश प्रसाद का तय होगा भविष्य, चल रहा है मनौती का दौर भी 

अयोध्या, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर चार जून को मतगणना होनी है। फैजाबाद संसदीय सीट के लिए ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती होगी। मतगणना का परिणाम एक सांसद व एक विधायक समेत 13  प्रत्याशियों का सियासी कद तय करेगा। इसके अलावा मनौती का दौर भी शुरू हो गया है। 
   
चार जून को मतों की गिनती होनी है। ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। साथ ही चाहें सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। फैजाबाद लोकसभा सीट पर 13 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। ईवीएम में 13 प्रत्याशियों की किस्मत बंद हैं। चार जून को प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा। इनमें से कोई एक सांसद बनेगा। बड़े चेहरों में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह , इंडिया गठबंधन से अवधेश प्रसाद , बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय शामिल हैं। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी के बीच ही कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इस चुनाव में भाजपा से लेकर विपक्षी दलों तक के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए गांव-गांव प्रचार और सभाएं की हैं। अब चुनाव परिणाम में प्रत्याशियों के साथ-साथ इन सभी दिग्गज नेताओं की भी परीक्षा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव का परिणाम ही इन नेताओं का राजनीतिक भविष्य तय करेगा।

5 - 2024-06-03T132950.454

सबसे कम चक्र अयोध्या और सबसे अधिक गोसाईगंज
लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की  मतगणना होगी। अयोध्या विधानसभा की 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड व गोसाईगंज में 32 राउंड की मतगणना होगी। लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने किया है अपने मताधिकार का प्रयोग।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: गन्ना सर्वे शुरू, लगाए गए 112 कर्मचारी-15 जून तक चलेगा टास्क

संबंधित समाचार