प्रयागराज: सिटी बस के निकाले गए संविदाकर्मी लखनऊ के जनता दरबार में सीएम से मिलेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

झूंसी/प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के कर्मचारियों की बैठक रविवार को झूंसी रोडवेज वर्कशाप पर आयोजित की गई। बैठक में संविदा चालक व परिचालक शामिल हुए। संचालन कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने किया। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष विकास मिश्र ने कहा कि फरवरी 2023 में अचानक प्रयागराज महानगर बस सेवा से बिना किसी योजना के 500 संविदाकर्मियों को एक झटके में निकाल दिया गया। निकाले गए संविदाकर्मियों ने सात माह तक आंदोलन और भूख हड़ताल की। इसके बावजूद उन्हें दोबारा भर्ती नहीं किया गया। आठ बार जनता दरबार लखनऊ में सीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम साथ ही साथ ही शहर के सांसद और विधायकों को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी कर्मचारियों की नहीं सुनी। 

कर्मचारियों की मांग है कि निकाले गए संविदाकर्मियों को दोबारा परिवहन विभाग में भर्ती की जाए। संविदाकर्मियों का कहना है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से परिवहन विभाग में परिचालक एवं चालकों की खाली पदों पर समायोजित किया जाए। अन्यथा जल्दी ही निकाले गए संविदाकर्मियों के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जनता दरबार में जाएगा और अपनी मांगों को फिर से सीएम के सामने रखेगा। निकाले गए संविदाकर्मी पिछले 17 महीने से अपने बच्चों की स्कूल की फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। इसकी वजह से उनके नाम ही काट दिए गए हैं। इस मौके पर दयाशंकर यादव, अजय प्रताप, मिथलेश पाल, हरिशंकर यादव ,अनिल पाल ,राम शिरोमणि आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर: डीसीएम से कुचलकर युवक की मौत, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार