लखीमपुर-खीरी: प्रधानमंत्री के शपथ लेते ही झूमे भाजपाई, आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

लखीमपुर-खीरी: प्रधानमंत्री के शपथ लेते ही झूमे भाजपाई, आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसका लाइव प्रसारण हुआ। सदर विधायक ने मेन चौराहे पर एलईडी लगवाकर इसका लाइव प्रसारण देखा। 

18वीं लोकसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी एक बार फिर एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए। पीएम पद से लेकर कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार देर शाम हुआ। प्रधानमंत्री मोदी सहित मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को शहर में लाइव प्रसारण हुआ। इसके लिए सदर चौराहे पर एलईडी लगवाई गई। निर्धारित समय पर सदर विधायक योगेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई सहित जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह, नवीन पांडे, शरद मिश्रा आदि ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेने का लाइव प्रसारण देखा। 

उधर, पीएम मोदी के शपथ लेते ही पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के कार्यालय पर आतिशबाजी शुरू हो गई। कार्यालय पर मौजूद लोगों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जमकर आतिशबाजी की। स अवसर पर अरविन्द सिंह संजय, अम्बरीष सिंह, मण्डल अध्यक्ष खीरी अशोक अवस्थी, आचार्य अनूप मिश्रा, राजू अग्रवाल, रवि शर्मा जिला कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा, सरवन कश्यप मण्डल अध्यक्ष नकहा ओबीसी मोर्चा, सुरेन्द्र कश्यप मण्डल मंत्री खीरी, राहुल चौरसिया, मधुकर मौर्या, वीरपाल मिश्रा, सुमेर सिंह, सूरज पाण्डेय, मयंक कश्यप, भैया लाल तिवारी, पुलक अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बांटी मिठाइयां, की आतिशबाजी, लगाए नारे
नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर नगर के भाजपाइयों  में खुशी का माहौल है। पदाधिकारी टीवी पर शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण देखकर झूम उठे।, अशोक चौराहे पर रविवार देर शाम एकत्र होकर मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी कर इजहार किया। जमकर आतिशबाजी भी की। 

कार्यकर्ता देर रात तक ढोल नगाड़े पर नाचते गाते हुये जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। जश्न मनाने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय माहेश्वरी, मुन्नालाल अवस्थी, सूरजन लाल वर्मा, धर्मेन्द्र गिरि मोंटी, सभासद आनंद सोनी, अवधेश मिश्रा, प्रभात बाजपेई रूद्र, राजेश शुक्ल, मनुज बाजपेई, जुगल किशोर शुक्ल, अभिषेक बाजपेई, धीरज बाजपेई, रिशू मिश्रा, प्रसून मिश्रा, सचिन सिंह, अजीत पांडे, मोनू गिरि, सरताज खान, डब्बू गुप्ता, फैज़ खान, डॉ ध्रुव नारायण पुरवार, काके सहगल आदि रहे। 

मैलानी में भी मनाया गया जश्न, देखा लाइव प्रसारण, बांटी मिठाइयां, की आतिशबाजी
नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी ने कहा कि पूरा विपक्ष 233 के आंकड़े पर है,  जबकि भाजपा पार्टी नें अकेले 240 सांसद वाले सबसे बड़े दल के रूप में जीत हासिल कि है। एनडीए के नेतृत्व में 303 सांसदों का उसे अपार बहुमत मिला है। मोदी देश के विकास को आगे बढ़ाएंगे। अपने निर्णय से भारत की जनता को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की चिंता भाजपा सरकार सदैव करती आई है। वह स्वयं पार्टी कार्यकर्ताओं के काम को प्राथमिकता देंगे। 

इस दौरान भवानी शंकर माहेश्वरी, सुभाष गोयल, पीएस रावत, मडंल मंत्री आसमा बानो, सरस्वती धूरिया, हरिहरदत्त मिश्रा, शिवगोविंद कुशवाहा, मंजूलता, अनीता कौर, खूबचंद भगवान, रामस्वरूप बाथम, लालता प्रसाद, मनोज कश्यप, प्रियांशु, फरहान खान, सुरेश, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- मितौली हादसा: घायल दादी की भी मौत, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार