Bareilly News: एयरफोर्स की एनओसी के बिना बना होटल निर्वाना, शासन ने बैठाई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स की एनओसी के बगैर ही प्रतिबंधित क्षेत्र में होटल ग्रैंड निर्वाना के निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शिकायत है कि बीडीए के तत्कालीन अधिकारी ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर एयरफोर्स क्षेत्र में हुए होटल निर्माण का मानचित्र मंजूर करा दिया। 

अब एयरफोर्स की ओर से शिकायत के बाद शासन ने जांच शुरू कर दी है। लखनऊ से जवाब मांगे जाने के बाद बीडीए ने आननफानन समिति बनाकर जांच कराई और रिपोर्ट भेज दी है। इसमें कहा गया है कि एयरफोर्स के उड़ान क्षेत्र में होटल का निर्माण नहीं हुआ है।

नैनीताल रोड पर 2018 में होटल ग्रैंड निर्वाना का निर्माण किया गया था। एयरफोर्स की ओर से शासन से शिकायत की गई थी कि होटल का निर्माण उसकी सीमा में उससे एनओसी लिए बगैर किया गया है। इस पर शासन स्तर पर जांच शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में शासन ने पहले बीडीए से रिपोर्ट मांगी है, इसके बाद जांच होगी कि बीडीए ने किस आधार पर होटल का मानचित्र स्वीकृति किया है।

एयरफोर्स ने शासन से की शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि तकनीकी अधिकारियों की एनओसी लिए बगैर सुरक्षा के मानकों की अनदेखी कर होटल के मानचित्र को पास कर दिया गया। बताया जा रहा है कि होटल का निर्माण करते समय कई और सरकारी विभागों से तो एनओसी ली गई लेकिन एयरफोर्स से एनओसी मांगी तक नहीं गई। बीडीए ने बायलॉज को आधार मानकर होटल का मानचित्र और एनओसी जारी कर दी।

बायलॉज को आधार बनाकर पास किया मानचित्र
एयरफोर्स स्टेशन के पास होटल का निर्माण करने में काफी तेजी दिखाई गई थी। जब एयरफोर्स स्टेशन के पास बनाए जा रहे होटल के मानचित्र की बात आई तो बीडीए के ही कुछ इंजीनियरों ने इसका रास्ता निकाला ताकि होटल के निर्माण में कोई अड़चन न आए। इसके लिए बीडीए ने बायलॉज को आधार बनाकर होटल के मानचित्र को स्वीकृति दे दी जबकि ऐसा काफी कम मामलों में होता है।

होटल के निर्माण के बारे में शासन से पत्र आया था। इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट भेज दी गई है। मुझे यह जानकारी नहीं है कि क्या जवाब दिया गया है। - योगेंद्र कुमार, सचिव बीडीए

ये भी पढे़ं- Bareilly News: प्रेमी युगल ने निगला जहरीला पदार्थ, युवती की मौत

 

 

संबंधित समाचार