श्रावस्ती : एक ही स्थान पर अलग-अलग घटना में मवेशी से टकराकर एक की मौत तीन घायल
मवेशियों के चपेट में बाइक सवार हुआ घायल बहराइच में इलाज के दौरान हुई मौत
इसी मार्ग पर दूसरी घटना में सास ससुर और उसकी पत्नी भी मवेशी के लड़ने से हुई चोटिल
श्रावस्ती, अमृत विचार। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी इकौना मार्ग पर मवेशियों के चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हैं उसे बहराइच रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
वहीं जिला चिकित्सालय में अपने दामाद को देखकर वापस जा रहे तीन महिलाएं भी मवेशी की चपेट में आकर घायल हो गई । भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरगौरा बस्ती निवासी अपनी बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड लेकर इकौना गया था कार्ड देकर जब वह वापस लौट रहा था तभी गोडपुरवा के पास सड़क पर लड़ रहे मवेशी की चपेट में आकर बाइक सवार अंकित पाठक पुत्र प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे बहराइच रेफर कर दिया।
बहराइच में इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई । वही उसी स्थान पर दूसरी घटना घट गई जहां भिनगा अस्पताल में अपने दामाद के देखने के लिए गई सास रानी देवी ससुर बृजेश कुमार 50 वर्ष तथा 22 वर्षीय पुत्री अनीता जब उसे देखकर वापस जा रहे थे रास्ते में वह भी मवेशियों के लड़ने के कारण घायल हो गए लोगों ने उन्हें इकौना चिकित्सालय भिजवाया जहां तीनों का इलाज चल रहा है ।
ये भी पढ़ें- बदायूं: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख से ज्यादा का सामान जला...तीन बकरियों की जलकर मौत
