पशुपालन विभाग को जारी हुए 21 करोड़ 54 लाख, पशुओं के बेहतर इलाज में दवाएं और संसाधनों की नहीं होगी कमी
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में गौवंश समेत पशुओं के इलाज में दवा समेत संसाधनों की कमी नहीं होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग को 21 करोड़ 54 लाख का भारी भरकम बजट जारी किया है। विशेष सचिव, उप्र.शासन अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र के निदेशक को 21 करोड़ 54 लाख 40 हजार रूपए का बजट जारी कर निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि बजट से पशुओं के उपचार संबन्धी संसाधनों की आपूर्ति की जाए,बजट में सात करोड़ 10 लाख रूपयों से पशुओं के लिए दवाएं खरीदी जाएंगी, चार करोड़ 40 लाख रूपए वाहन पद में जारी किए गए हैं, 77 लाख में विभाग में चिकित्सकीय उपकरण व मशीनें खरीदी जाएंगी। इतना ही नहीं चिकित्सक व स्टाफ के अभाव में सेवा प्रदाता एजेंसियों से पशु चिकित्सालयों में स्टॉफ की तैनाती की जाए, इसके लिए आठ करोड़ रूपयों का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ेः लखनऊः शहर में लगे दो हजार से अधिक भंडारे, बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों का लगा तांता
