अयोध्या: रेलवे विस्तारीकरण को लेकर पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मिले पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन द्वारा रेलवे विस्तार के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के मामले को लेकर नोनहटिया के पीड़ितों ने सीताकुंड के पार्षद विनय जायसवाल के नेतृत्व में पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अपना दर्द भी सामने रखा। 

रेलवे विस्तार से पीड़ित लोगों ने रेलवे स्टेशन विस्तार को 100 मीटर आगे बढ़ाने की मांग की। श्री सिंह ने यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिससे कम से कम आबादी प्रभावित हो। 

ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र प्रसाद तिवारी, श्रीनिवास शास्त्री, दिनेश कुमार मिश्रा, हरिनाथ यादव, दीपक यादव, शीतला प्रसाद दुबे, श्याम सुंदर गुप्ता, डिंपल सोनकर, रवि प्रकाश पांडे, किशोरी लाल शर्मा, शुभम वर्मा ओमप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके बाद पीड़ितों द्वारा  सांसद अवधेश प्रसाद को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि सुनवाई नहीं होती है तो पीड़ित सत्याग्रह शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें:-PM Modi: तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी आज शाम को आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

संबंधित समाचार