संभल: पुलिस ने खोज कर लौटाए 10 लाख के गुम मोबाइल, लोगों के खिल उठे चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिले की साइबर पुलिस ने इन 50 मोबाइलों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया  है

बहजोई (संभल), अमृत विचार: मोबाइल खो गया तो पुलिस थाने में सूचना दर्ज कराई लेकिन मोबाइल वापस मिल जायेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी। पुलिस ने गुम 50 मोबाइल लोगों को वापस सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे।  पुलिस का दावा है कि 10 लाख से अधिक कीमत के 50 मोबाइल खोज कर वापस किये गये हैं।

बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों को गुम हुए मोबाइल सुपुर्द करते हुए एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा बस में यात्रा करते हुए, साप्ताहिक बाजार में सामान लेते हुए या फिर अन्य किसी कारण से मोबाइल गुम हो जाते हैं तो उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जाती है। जिले की साइबर पुलिस के द्वारा इन मोबाइलों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है। सभी थानों में मोबाइल गुम होने की सूचनाएं  या आवेदन दर्ज होते हैं। जिसके आधार पर साइबर पुलिस उन मोबाइलों की तलाश करती है।

साइबर पुलिस उनके मोबाइल नंबर और आईएमईआई नंबर से ट्रेस करती है। जिनके आधार पर उन्हें बरामद किया जाता है। जिन करीब 50 मोबाइलों को बरामद किया गया है। उनकी कीमत लगभग 10 लाख होने का दावा किया जा रहा है। इस दौरान एएसपी अनुकृति शर्मा, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी, सतीश मोरल, मनोज यादव, रजनीश आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- संभल: चुनाव आयुक्त ने श्री कल्कि धाम में गर्भगृह में किया दर्शन-पूजन

संबंधित समाचार