अब नहीं चलेगी टनकपुर-बरेली स्पेशल ट्रेन, इस वजह से किया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : रेलवे ने यात्री कम मिलने की वजह से टनकपुर-बरेली पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से बंद करने का निर्णय लिया है।

इज्जतनगर रेल मंडल ने 28 अप्रैल से 05307 टनकपुर-बरेली और 05308 बरेली-टनकपुर का संचालन शुरू किया था। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्णागिरी का मेला खत्म हो चुका है, इसलिए अप व डाउन दोनों ही ट्रेनों की उपयोगिता नहीं रही।

इसके अलावा ट्रेन को यात्री भी नहीं मिल रहे हैं और ट्रेन को चलाने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए 05307 टनकपुर-बरेली का संचालन मंगलवार से और 05308 बरेली-टनकपुर ट्रेन का संचालन बुधवार से बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिरयानी ने करा दिया बवाल, शादी में 'लेग पीस' न मिलने पर चले लात-घूंसे और कुर्सियां

संबंधित समाचार