बरेली में BDA का चला बुलडोजर, तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बीडीए से बिना नक्शा पास कराए बसाई जा रहीं तीन अवैध कॉलोनियों को सोमवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं।

सोमवार दोपहर में बीडीए की टीम ने गांव सनौआ में पांच हजार वर्ग मीटर भूमि पर इजराइल खां, गांव महलऊ में 10 हजार वर्ग मीटर पर तनवीर और मोहित कुमार चार हजार वर्ग मीटर में अवैध सड़क, ऑफिस और प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे।

टीम ने अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं में कार्रवाई की है और नोटिस भी दिए हैं। टीम ने चेतावनी दी है कि अगर फिर से निर्माण किया तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्लॉट पर कब्जे की कोशिश में बीडीए की चारदीवारी पर भी चला दिया बुलडोजर, नुकसान का किया आंकलन

संबंधित समाचार