लखनऊ में नीट एग्जाम रद्द करने की मांग, विधानभवन घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को नीट एग्जाम रद्द कर दोबारा परीक्षा कराये जाने की मांग को लेकर समाजवादी छात्र सभा की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पहले तो छात्रसभा के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

नीट 2
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले जाती हुई पुलिस, इस दौरान नोकझोक भी हुई - फोटो अमृत विचार

 

समाजवादी छात्र सभा के सौ से अधिक कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित विक्रमादित्य मार्ग से होते हुए विधानभवन का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस उससे पहले ही सभी को बैरिकेडिंग के सहारे रोक लिया। काफी संख्या में प्रदर्शनीकारी जब उग्र होने के प्रयास करने लगे तो पुलिस ने इनको हिरासत में  लिया है। हालांकि किसी भी प्रदर्शनकारी को चोट लगने की सूचना नहीं है।  

nee
लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर भारी संख्या में मौजूद समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को रोकते हुए पुलिस बल- फोटो अमृत विचार

 

बता दें कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद से लगातार परीक्षा रद् करने की मांग की जा रही है जिसके क्रम में समाजवादी छात्र सभा के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं। परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए और इसकी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कि केन्द्र सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। 

वैन
गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में बैठाती हुई पुलिस-फोटो अमृत विचार

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर... ये देश के वो 15 राज्य हैं जहां पिछले 5 साल में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। यानी परीक्षा में पेपरलीक की महामारी देशभर में फैली हुई है। सभी बड़े राज्यों के करोड़ों छात्र इससे पीड़ित हैं। NEET की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद नाराज अभ्यर्थियों और विपक्षी पार्टियों ने एनटीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

ये पढ़े:- लखनऊ: धर्म बदलकर युवती से शादी की, गला घोंटकर मारने का प्रयास, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार