बरेली: ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने की मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, जानिए क्या बोले?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : संसद में शपथ लेने के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से जय  फिलिस्तीन का नारा लगाने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

उन्होंने कहा है कि  फिलिस्तीन और इजरायल का मसला काफी पेचीदा है। संसद में ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जो शरीयत के लिहाज से तो गलत है ही, राजनीतिक तौर पर भी इसे सही नहीं कहा जा सकता। इस वक्त  फिलिस्तीन में लोगों को मदद की जरूरत है, लिहाजा मानवता के नाते और इस्लामी रिश्ते की बुनियाद पर ओवैसी को वहां जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए। मगर उन्होंने लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 19 पकड़े और 14 सीज

संबंधित समाचार