Bareilly News: जोगी नवादा में सनसनीखेज वारदात, सरेआम युवक का गला काटने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक युवक की सरेआम चाकू से गला काटने की कोशिश की गई। इस दौरान लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गया। 

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहला इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, जोगी नवादा में मोमोज की दुकान चलाने वाले रिंकू प्रजापति का नरियावल के रहने वाले फैजान से पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में विवाद चल रहा है। 

वहीं बुधवार रात को एक बार फिर दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि तभी अचानक बीच बाजार में सरेआम रिंकू ने फैजान पर चाकू से हमला कर दिया और उसे गिराकर गला काटने की कोशिश की। जबकि राहगीर तमाशबीन बनकर घटना का वीडियो बनाते रहे। लेकिन आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो उन्हें देखकर वह भाग निकला। 

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: BJP के पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी, बिरयानी के रुपए मांगने पर होटल मालिक को जमकर पीटा...Video Viral

 

संबंधित समाचार