रायबरेली: महराजगंज ब्लॉक में तैनात बड़े बाबू का रुपए गिनते वीडियो वायरल, लगा रिश्वत लेने का आरोप, जानें क्या है सच्चाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। महराजगंज ब्लॉक में तैनात बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें बड़े बाबू द्वारा रुपया गिना जा रहा है। सोशल मीडिया पर घूस लेने का कमेंट भी किया जा रहा है। इस बाबत जब बड़े बाबू से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह बीते दो से तीन साल पुराना है और इस वीडियो में गिने जा रहे हैं पैसे सरकारी तौर पर जमा किए जाने वाले चालान के हैं।

जिस चालान की रसीद भी सोशल मीडिया पर अब वायरल होना शुरू हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि बड़े बाबू पर कई प्रधानों द्वारा पूर्व में गलत तरीके से काम कराने का दबाव बनाया गया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आशंका जताई जा रही है कि इसी के तहत साजिशन यह वीडियो बनाया गया होगा। प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-अमेठी में ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार