बदायूं: नवागत एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : नवागत एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस लाइन में पहुंचने पर उन्होंने पहले सलामी ली। एसपी देहात राम मोहन सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी और जिले के सभी सीओ ने बुके देकर स्वागत किया। सभागार में राजपत्रित अधिकारियों और पत्रकारों के साथ बैठक की। 

जिसके बाद उन्होंने सिविल लाइन और सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की। क्षेत्र की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना काम करें। जनता मधुर व्यवहार बनाकर रखें। थानों पर आए लोगों को परेशानी न होने दें। तत्कालीन एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का स्थानांतरण फर्रुखाबाद हुआ है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: 11 जुलाई को थी शादी, फंदे पर मिला युवती का शव...परिवार में कोहराम 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज