शाहजहांपुर: सांड के हमले से किसान की मौत, रात भर खेत में पड़ा रहा शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिंधौली, अमृत विचार: रात में खेत पर फसल की सिंचाई करने गए किसान पर सांड ने हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह भाई खेत पर पहुंचा तो लहूलुहान भाई का शव देख उसके होश उड़ गए। सूचना के बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर बुजुर्ग निवासी 38 वर्षीय संजय कुमार रविवार रात आठ बजे खाना खाने के बाद गन्ने की फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पर चले गए। वहीं खेतों के आसपास एक बिगड़ैल सांड़ घूम रहा था। वह सिंचाई के लिए प्लास्टिक का पाइप बिछा रहे थे, तभी संजय को देखकर सांड ने उस पर हमला बोल दिया। 

संजय ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सांड ने उन्हें दौड़ा लिया और सींगों पर टांग कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद सींग के हमले से और पैरों से कुचल कर उन्हें बुरी तरह से चोटिल कर दिया। रात के समय में वह खेत पर अकेले थे, इसलिए उन्हें कोई बचाने भी नहीं पहुंच पाया। वह पूरी रात लहूलुहान अवस्था में खेत पर पड़े रहे और देर रात उनकी सांसे थम गईं। 

सुबह भाई जयपाल खेत पर पहुंचा तो मृत अवस्था में संजय को देखकर उसके होश उड़ गए। घर वालों को सूचना दी तो परिजन भी रोते-बिलखते खेत पर पहुंच गए गांव के लोगों की भारी भीड़ लग गई। जयपाल ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि भाई को रात में फसल की सिंचाई के दौरान सांड़ ने हमले में मार डाला है, उन्होंने भाई के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। भाई ने बताया कि घटना स्थल पर सांड़ के खुरों के बने निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि संजय पर सांड़ ने हमला बोला है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लक्ष्य के सापेक्ष एक चौथाई भी नहीं हो सकी गेहूं खरीद

संबंधित समाचार