Kanpur: 20 लाख लोग पेयजल संकट से जूझे, भैरवघाट पंपिंग स्टेशन के 10 घंटों तक शटडाउन करने से हुई समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भैरवघाट पंपिंग स्टेशन बंद होने की वजह से रविवार को 67 वार्डों की करीब 20 लाख जनता पीने के पानी को तरस गई। भैरवघाट पंपिंग स्टेशन में वाटर सप्लाई स्काडा योजना के तहत वॉल्व में सेंसर्स को फिट करने की वजह से पंपिंग स्टेशन पर 10 घंटों का शटडाउन लिया गया। जलकल सचिव के मुताबिक सुबह सप्लाई के बाद पंपिंग स्टेशन को बंद कर दिया गया। जिससे शाम को लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इस दौरान 20 करोड़ लीटर पानी शहर में नहीं पहुंचा।

जलापूर्ति न होने की वजह से राने कानपुर के रानी घाट के अलावा विष्णुपुरी, नवाबगंज, आजाद नगर, ग्वालटोली, अहिराना, सूटरगंज, चमनगंज, बेकनगंज, पी रोड, के साथ शास्त्री नगर, विजय नगर,कानपुर दक्षिण के बर्रा के सभी सेक्टर, साकेत नगर, गोविंद नगर, दबौली, रतनलाल नगर समेत 67 वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। 

दिक्कत की सूचना फोन पर दें

जलकल सचिव ने बताया कि सोमवार से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जहां पानी की ज्यादा किल्लत होगी, वहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी। जलकल विभाग के जीएम एके त्रिपाठी के अनुसार जिन मोहल्लों में पानी की दिक्कत हो, वहां के लोग जलकल विभाग कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0512-2549018 डायल कर सूचना दे सकते हैं। वहां पानी का टैंकर निशुल्क भेजा जाएगा। विभाग के पास 51 टैंकर मौजूद हैं।

11 जेडपीएस दो दिन रहेंगे बंद

जलकल अफसरों ने बताया कि इंद्रा नगर, विकास नगर, दयानंद विहार, मकड़ीखेड़ा, सत्यम विहार, शारदा नगर, महाबलीपुरम, पनकी, मसवानपुर, रतनपुर, गंगागंज में दो दिन जेडपीएस (जोनल पंपिंग स्टेशन) बंद रहेंगे। कार्य खत्म होने के बाद जेडपीएस सुचारू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थाने में सुनवाई न होने पर हाईवे पर लेटा युवक, शांत कराने में पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने, क्या है पूरा मामला- पढ़ें...

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी
दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च
'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी