गोंडा: बहराइच जिले के चार शातिर चोरों को एसओजी व धानेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंतरजनपदीय चोरों से 55 हजार की नकदी समेत जेवरात व उपकरण बरामद
गोंडा, अमृत विचार। आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे चोरों को जिले की एसओजी व धानेपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बहराइच जिले के रहने वाले इन शातिरों के पास पुलिस ने 55 हजार की नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
धानेपुर थाना क्षेत्र के डेबरी कला गांव के मडरा दुबिहा के रहने वाले शुभकरन तिवारी, रामपति, पल्टूराम व नन्दलाल के घर में 11 मई की रात को दो अज्ञात चोर घुस गए थे और नकदी व जेवरात उठा ले गए थे। इसी थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव के मजरा सेवकपुरवा के रहने वाले मनीष कुमार के घर से भी चोर 28 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए थे। पुलिस दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। 2 जुलाई की रात को धानेपुर पुलिस को सूचना मिली कि खेवंडापुर सम्मय माता मंदिर के पास कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं जो चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी रोशन लाल पुत्र चन्द्रिका निवासी देवानपुरवा मौजा दिमितपुरवा थाना विश्वेशरगंज, ननगोड़े उर्फ ननकऊ पुत्र भगवान निवासी अरंकापुर लोनियनपुरवा थाना पयागपुर, बब्बू पुत्र रामप्रसाद निवासी ववया मौजा रूकनापुर थाना पयागपुर व शिवबहादुर पुत्र रामदयाल निवासी अरंकापुर लोनियनपुरवा थाना पयागपुर जनपद बहराईच के रहने वाले है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मुताबिक चारों आरोपी अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य है और जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों ने धानेपुर के अलावा नगर कोतवाली क्षेत्र के करियापुरवा रोड जानकीनगर में व करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कंचनापुर में घर में घुस कर जेवरात व नकदी की चोरी की थी। इसी प्रकार इन लोगो द्वारा जनपद बहराईच में भी कई चोरियां की गयी थी।
एएसपी ने बताया कि पकज़े गए शातिरों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर आस पास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आस पास के जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 55 हजार की नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
इस गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में धानेपुर थाने के उपनिरीक्षक परशुराम सिंह, गजानन्द पाठक, अशोक यादव, आनन्द प्रकाश यादव, फहिमुद्दीन खान, अखिलेश राय, एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, उपनिरीक्षक शादाब आलम, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, अमित पाठक, महेन्द्र यादव, रणधीर सिंह व आदित्य पाल शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -महाकुंभ-2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज ने कसी कमर, तैयारियां शुरू
