Kanpur ITI में बंद होगा अपहोल्स्टर ट्रेड...छात्रों की रुचि नहीं, बीच सत्र में छात्र छोड़ देते पढ़ाई
कानपुर आईटीआई में बंद होगा अपहोल्स्टर ट्रेड
कानपुर, अमृत विचार। आईटीआई पांडु नगर में इस बार अपहोल्स्टर ट्रेड बंद हो सकता है। ट्रेड बंद होने की प्रक्रिया संस्थान में दो वर्षों से चल रही है। निदेशालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। ट्रेड बंद होने का कारण छात्रों का कम रुझान है। संस्थान में अपहोल्स्टर ट्रेड की 21 सीटें हैं।
अधिकारियों की माने तो पिछले दो वर्षों में आधी सीटों पर भी प्रवेश नहीं हो सके हैं। इसके अलावा ट्रेड में चयनित कई छात्र बीच सत्र में पढ़ाई छोड़कर चले गए हैं। प्रधानाचार्य अमित पटेल ने बताया कि पूर्व में महानिदेशक की ओर से सभी आईटीआई से अलोकप्रिय ट्रेड की सूचना मांगी गई थी। संस्थान ने सिर्फ अपहोल्स्टर ट्रेड बंद करने का प्रस्ताव किया है।
शिक्षक लेंगे रोबोटिक व एआई का प्रशिक्षण
संस्थान परिसर मे बन रहे टाटा ट्रेनिंग सेंटर में दूसरे चरण का प्रशिक्षण जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। इस प्रशिक्षण के लिए संस्थान के दो शिक्षक प्रशिक्षण लेने लखनऊ जाएंगे। इन शिक्षकों को एआई और रोबिटक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले संस्थान के शिक्षकों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
