बरेली: सिंचाई विभाग का वरिष्ठ सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने नलकूप खंड द्वितीय के वरिष्ठ सहायक निर्भय हिंद आजाद को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ सहायक ने पेंशन और ग्रेच्युटी दिलाने के लिए रिश्वत मांगी थी। कोतवाली में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

फरीदपुर की टीचर कॉलोनी निवासी राकेश कुमार सिंह नलकूप चालक थे। वह जून माह में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सीओ यशपाल सिंह से शिकायत की थी कि उनकी पेंशन और ग्रेच्युटी अभी तक नहीं दी गई है। इसके लिए वरिष्ठ सहायक (बड़े बाबू) निर्भय हिंद आजाद 10 हजार रुपये मांग रहे हैं। प्राथमिक जांच में आरोप सही निकले।

इसके बाद ट्रैप टीम के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने सोमवार दोपहर आरोपी बाबू को उसके दफ्तर से 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली लेकर गई। टीम ने बारादरी थाना क्षेत्र की महेंद्र नगर कॉलोनी निवासी उसके घर जाकर भी जांच की। सीओ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

संबंधित समाचार