Kanpur: 1000 अतिक्रमण चिह्नित, नगर निगम ने अवैध निर्माणों के बाहर लगाए लाल निशान, नोटिस किए गए चस्पा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत बनाई जाने वाली 4 सड़कों को पहले अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने सर्वे करके 1000 कच्चे-पक्के अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। 

निगम अधिकारियों ने नोटिस जारी करके अतिक्रमण पर लाल क्रास के निशान लगवा दिए हैं। पक्के मकानों के बाहर नोटिस चस्पा की गई है। योजना के नोडल अधिकारी दिवाकर भास्कर के अनुसार अतिक्रमण को लेकर पहले पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी, ताकि, लोग खुद कब्जे वाली जगह खाली करा दें। एक सप्ताह का समय दिया गया है, इसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा।
 
सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर में 133 करोड़ रुपये से 4 सड़कों का निर्माण होना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। 6 अगस्त तक टेंडर खुलने हैं। इसके बाद सड़कों का निर्माण शुरू होगा। निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) ने नगर निगम को पत्र लिखकर काम शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। 

आधुनिक तरीके से निर्माण और होंगी स्मार्ट सुविधाएं 

सीएम ग्रिड की सड़कें स्मार्ट सुविधा आधारित होंगी। इनमें सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई की ट्रैफिक लेन, भूमिगत सर्विस सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी। इन सड़कों के फुटपाथ पर यूटीलिटी डक्ट बनाए जाने से किसी प्रकार की समस्या होने पर  सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

इन 4 सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया
 
जोन 2 में एनएच-19 राजाराम चौराहा से हमीरपुर रोड तक
(लागत:  39.84 करोड़ रुपये, लंबाई: 4.30 किलोमीटर) 

जोन 3 में बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो लाइन
(लागत: 61.51 करोड़ रुपये, लंबाई: 6.05 किलोमीटर)

जोन 3 में बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक
(लागत: 20.45 करोड़, लंबाई: 2.34 किलोमीटर)

जोन 6 में बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केस्को आफिस तक 
(लागत: 10.84 करोड़, लंबाई: 1.15 किलोमीटर)

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर सेंट्रल पर बनेंगे 3 नए प्लेटफार्म, घंटाघर छोर पर सीवरेज प्लांट बनाने की योजना, सांसद रमेश अवस्थी ने लिया स्टेशन का जायजा

 

संबंधित समाचार