हमीरपुर: बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर काटा हंगामा
दो छात्राओं की हालत बिगड़ने पर सीएचसी भेजा
हमीरपुर। राठ कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बिजली न मिलने से उमस भरी गर्मी झेल रहे छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्थाओं से नाराज होकर जमकर हंगामा काटा। देर शाम से शुरू हंगामे के बीच दो छात्राओं की हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में बिजली पानी की कमी के साथ साफ सफाई व भोजन की गुणवत्ता में कमी से जूझ रहे छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सड़क पर छात्र छात्राओं का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा पानी का घोर संकट है। पीने के साथ नहाने को पानी नहीं मिल है। उनके पढ़ने के लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। विद्यालय के बाहर भी अंधेरा फैला रहता है।
कई बार वार्डेन व प्रिंसिपल से कहने को बाद भी कोई सुन नहीं रहा है। मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। फिलहाल उग्र छात्र-छात्राओं का विद्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी है। वहीं, प्रिंसिपल ने कहा कि बिजली की कटौती से पानी की दिक्कत है। भोजन व साफ सफाई के आरोप निराधार हैं। साथ ही कहा कि बच्चे ओवर टाइम पर अभिभावकों से मिलने का दबाव बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Hamirpur News: संपत्ति के विवाद में अधेड़ की हत्या; भाई व भतीजों ने ईंट और लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट
