रायबरेली: सिक्योरिटी गार्ड के बांधे हाथ-पैर...फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्भी में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे गार्ड की धारदार हथियार से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर कर दी गई। जिसका शव रस्सी में बंधा वहीं पर पड़ा मिला, जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके से इनवर्टर, बैट्री, जनरेटर चोरी हो गया है। 

गौरतलब है कि कुम्भी ग्राम पंचायत के दौलतखेड़ा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी में शिव किशोर जायसवाल निवासी बैंती व शीतला प्रसाद रावत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, 15 दिन मृतक शिव किशोर और 15 दिन शीतला प्रसाद बारी-बारी से दिन और रात की नौकरी करते थे। 

रविवार को शाम करीब 6 बजे मृतक शिव किशोर टंकी पर पहुंच गया। सोमवार की सुबह पता चला कि शिव किशोर की हत्या कर शव रस्सी से बांधकर वहीं डाल दिया गया और वहां से इनवर्टर, बैटरी व जनरेटर चोरी हो गया है। घटना स्थल का एएसपी ने निरीक्षण कर जल्द खुलासा करने करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- रायबरेली : कंटेनर की टक्कर से कार सवार युवती की मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार