गोंडा रेल हादसा: यात्रियों की जान बचाने वाले 52 मददगारों को मिला सम्मान, प्रशासन के दुलार से गदगद हुए ग्रामीण  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आयुक्त, डीएम, एसपी व सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर बढाया उत्साह

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। 18 जुलाई को झिलाही मोतीगंज के बीच पिकौरा गांव के पास हुई ट्रेन दुर्घटना में देवदूत बनकर यात्रियों की जान बचाने वाले 52 मददगारों को जिला प्रशासन ने शनिवार को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। प्रशासनिक अफसरों से दुलार पाकर ग्रामीण गदगद हो गए‌। 

18 जुलाई को दिन में 2:40 बजे पिकौरा गांव के पास चंडीगढ-डिब्रूगढ एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमे चार यात्रियों की मौत हो गयी थी जबकि 34 अन्य घायल हुए थे। हादसे के बाद सबसे पहले आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे और राहत व बचाव कार्य करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। ग्रामीणों ने कई घायल यात्रियों को चारपाई पर लादकर अस्पताल पहुंचाया था। 

WhatsApp Image 2024-07-27 at 16.36.50_eb659be9

हादसे में घायल हुए रेलवे टीटीई आशीष कुमार समेत कई अन्य यात्रियों ने ग्रामीणों के तत्परता और उनकी इमानदारी की तारीफ की थी। शनिवार को इन सभी मददगारों को जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया। पिकौरा गांव में आयोजित इस सम्मान समारोह में देवी पाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ एम अरुन्मौली व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

WhatsApp Image 2024-07-27 at 16.36.49_baeb5816

अफसरों ने राहत‌ और बचाव कार्य‌ करने वाले राकेश, सोने, मेवा लाल, सरिता, भरत सिंह, मधू, काजल, नेहा, सतीशचंद, मिश्र, दुर्गा प्रसाद पान्डेय, दिनेश कुमार पान्डेय, केदार नाथ, दीपक मिश्रा, जगदम्बा पान्डेय, दरोगा पान्डेय, हरीश शुक्ला सहित 52 लोगों को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, तहसीलदार सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार अनु सिंह, बीडीओ गौरीशा, सीओ आरके सिंह, कोतवाल संतोष कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह, एपीओ अमित राव आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे। 

WhatsApp Image 2024-07-27 at 16.36.50_396ac987

DM नेहा शर्मा के पिता की तरफ से दी गयी थी सहयोग धनराशि 
इस सम्मान समारोह के आयोजन की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिस दिन हादसा हुआ उस दिन उनके पिता आरके शर्मा भी घटनास्थल पर गए थे। उन्होंने गांव के लोगों के तत्परता की तारीफ की थी और डीएम से सभी को सम्मानित करने के लिए कहा था। उन्होंने सम्मान धनराशि भी अपनी तरफ से उपलब्ध करायी थी। पिता के निर्देश पर डीएम ने शनिवार को 52 मददगारों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें- गोंडा: 31.20 लाख रुपये कर्ज न चुका पाने से तनाव में था फूल कारोबारी, अर्जुन ने खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश

संबंधित समाचार