लखीमपुर खीरी: फसल की सिंचाई करने खेत पर गया किसान, ट्यूबवेल चलाते वक्त करंट लगने से मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरखेवा के मजरा गांव ऐंठापुर में रविवार की दोपहर सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल चलाने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।
गांव ऐंठापुर निवासी सतनाम सिंह (55) के खेत में धान की फसल खड़ी है। वह रविवार की दोपहर धान की पौध की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल चलाने गया था। उसी समय सतनाम हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान साथ में गए भाई कुलवंत सिंह ने जैसे तैसे बिजली लाइन काटी और शोर शराबा किया। इस पर तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस के साथ ही राजस्व प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई। जिस पर राजस्व कानूनगो शंकर स्वरूप मिश्रा और लेखपाल मुनीश शुक्ला ने मौका-मुआयना किया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। कानूनगो ने बताया मृतक की पत्नी सुखजिंदर कौर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती है।
