संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या की जताई आशंका
करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के देवी तिलमहा खजुहा निवासी एक महिला की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम देवी तिलमहा के मजरा पंडापुरवा निवासी राम बदल ई-रिक्शा चालक है। उसका विवाह करीब आठ वर्ष पहले उमरिया थाना कटरा बाजार निवासी नवादीन कुरील की बेटी खुशबू (28) के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे बेटा कृष्णा (7) वर्ष व बेटी नायरा (2) वर्ष की है। मंगलवार की सुबह खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ी तड़प रही थी। ग्रामीणों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी के बाद सीएचसी पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।
आरोप है कि पति रामबदल अक्सर खुशबू की पिटाई करता रहता था। घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी तहरीर भी नहीं मिली है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -गोंडा में भीषण गर्मी के चलते दो स्कूलों की शिक्षिकाएं बेहोश, हालत सामान्य
