बहराइच : अब हेलीकॉप्टर से कतर्नियाघाट की सैर कर सकेंगे पर्यटक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पर्यटकों की बेहतरीन के लिए इको टूरिज्म विभाग हेलीकॉप्टर सेवा देने जा रही है। इसके लिए जंगल से सटे कारीकोट गांव में 75 बीघा जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

टाइगर

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग 551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जंगल में बाघ, तेंदुआ, बारहसिंघा, हाथी जैसे दुर्लभ वन्य जीव विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा जंगल में जलीय जीव भी पाए जाते हैं, इनमें मगरमच्छ, घड़ियाल, डॉल्फिन और विभिन्न प्रजाति के कछुआ है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इस हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि इको टूरिज्म में विभाग की ओर से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए जमीन मांगी गई थी।

जिसके तहत मोतीपुर तहसील के जंगल से कारीकोट ग्राम पंचायत में एसडीएम संजय कुमार की ओर से 75 बीघा जमीन देखी गई है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए वार्ता की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों से वार्ता पूरे होने और शासन द्वारा हेलीपैड निर्माण की हरी झंडी देने के बाद हेलीपैड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रभागीय वन अधिकारी विश्व शंकर ने बताया कि अभी प्रस्ताव के लिए डीएम से वार्ता हुई है। अगर जंगल से एक किलोमीटर की दूरी पर हेलीपैड है तो एनओसी के साथ निर्माण शुरू हो जाएगा।

रिसार्ट का भी होगा निर्माण

मोतीपुर के उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 15 एकड़ (75) बीघा जमीन चिन्हित की गई है। इसमें हेलीपैड के साथ रिसार्ट का भी निर्माण होगा। दिल्ली या अन्य प्रदेश से पर्यटक सीधे कारीकोट गांव हेलीकाप्टर से उतरकर जंगल का भ्रमण कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के गुर्गे गैंगस्टर शौकत अली का 1.36 करोड़ का पेंट हाउस कुर्क...पुलिस ने मुनादी कराकर की कार्रवाई

 

संबंधित समाचार