लखनऊ में 50 रो-हाउस दोबारा सीलः एलडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एलडीए द्वार 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल का एरिया पर अवैध निर्माण कार्य को सील किया गया। इसके साथ ही मड़ियांव और सैरपुर में दो व्यवसायिक के नीर्माण कार्य को सील करने की कार्रवाई की गई।

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को बिजनौर में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पीछे बनाए जा रहे 50 रो-हाउस दोबारा सील कर दिया। कार्रवाई मानक के विपरीत निर्माण कराने पर की गई है। इसके साथ ही शनिवार को ही मड़ियांव और सैरपुर में भी दो व्यवसायिक निर्माण सील किए गए हैं। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पीछे हुआ निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था।

जोनल अधिकारी प्रवर्तन जोन दो देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राधेश्याम ओझा व अन्य लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 50 रो-हाउस का निर्माण कराकर अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। मानचित्र भी स्वीकृत नहीं कराए गए थे। उक्त निर्माण कार्य के विरुद्ध विहित न्यायालय से पूर्व में सीलिंग की गई थी। चोरी-छुपे निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण के अभियंताओं ने पुलिस बल के सहयोग से निर्माण बंद कराते हुए भवनों को सील कर दिया गया।


भवनों को किया सील
प्रवर्तन दल ने भवनों की जांच के आदेश दिए थे, जिसमें निर्माण कार्य प्रचलित पाए जाने पर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। अवर अभियंता विपिन बिहारी राय और एसके सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को सील करने की कार्रवाही की। उनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस बल भी मौजूद था। 

दो व्यवसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह के अनुसार अशफाक अली और अन्य लोगों द्वारा मड़ियांव के भगवती विहार फेस-2 में लगभग 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिसे सील कर दिया गया है। वहीं सैरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रैथा रोड पर छठामील तिराहा के पास लल्लूराम, कृष्णा बाबू और अन्य द्वारा लगभग 5500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय और प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा सील किया गया।

यह भी पढ़ेः 13 घंटे स्ट्रेचर पर तड़पती रही महिला, नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत 

यह भी पढ़ेः आईएएस कोचिंग में बड़ा हादसा, 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे छात्र

संबंधित समाचार