गोंडा: बीएसए के निरीक्षण में बिना मान्यता के संचालित मिला स्कूल, FIR के आदेश
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मनकापुर क्षेत्र में किया था निरीक्षण
गोंडा, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने शनिवार को मनकापुर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए के निरीक्षण में एक निजी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाया गया जबकि दूसरा मान्यता के लिए निर्धारित मानकों के विपरीत मिला। इस पर स्कूल संचालकों को नोटिस स्पष्टीकरण से जवाब मांगा गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि शनिवार को उन्होंने मनकापुर क्षेत्र के ज्योति विद्यापीठ स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित पाया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में 250 बच्चे उपस्थित मिले। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल बंद कराते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्द कराने का आदेश दिया गया है और स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का नामांकन आसपास के सरकारी स्कूलों में कराने का निर्देश भी बीईओ को दिया गया है। इसी ब्लॉक के कहोबा चौराहे पर संचालित मार्डन चिल्ड्रेन एकेडमी में भी बिना मान्यता के कक्षा 6 से 8 की कक्षाएं संचालित मिली। स्कूल की मान्यता पांचवी तक होने के बावजूद यहां जूनियर स्तर की कक्षाओं का संचालन हो रहा था। निरीक्षण में स्कूल के भीतर कई अन्य खामियां भी पाई गयी। निरीक्षण के दौरान स्कूल का खेल मैदान नहीं पाया गया। कमरों की लंबाई चौड़ाई भी छोटी मिली। स्कूल की दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीधी खड़ी लगाई गई है जिससे हादसा होने का खतरा है। बीएसए ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने विभाग को गुमराह कर मान्यता हासिल की है। स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- गोंडा: दुर्जनपुर घाट पर डीसीएम और पिकअप में जोरदार टक्कर, चालक समेत चार घायल, हालत गंभीर
